Site icon newstimes4u.com

Gay serial killer

katil

गे सीरियल किलर अरेस्ट

Gay serial killer – अब तक आपने कई सीरियल किलर के बारे में सुना और पढ़ा होगा। लेकिन पंजाब के रोपड़ में एक ऐसा सीरियल किलर पकड़ा गया है जो न केवल लोगों को मारता था बल्कि मारने से पहले उनके साथ संबंध बनाता था।  दरअसल किलर गे है। पुलिस ने बताया कि अब तक इसने 10 से अधिक लोगों को मार चुका है।

पुलिस ने जांच में पाया है कि आरोपी सीरियल किलर सिर्फ सड़क पर आने जाने वाले लोगों को ही शिकार बनाता था। पूछताछ में यह बात भी किलर ने कबूल किया है कि पहले वो लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद उन्हें लूटकर लेता था, उसका राज न खुले इसके लिए वह उन्हें मार देता था।

रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ सोढी ने कीरतपुर साहिब नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास एक वारदात को अंजाम दिया गया था। रोपड़ जिले में तीन कत्ल की वारदातें पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुकी थीं। राम सरूप के हत्थे चढ़ते ही तीनों वारदातें ट्रेस हुई और पूछताछ में आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या की बात कबूली।

आरोपी ने कहा कि उसने कई वारदातें की हैं जिनमें से कई उसे याद भी नहीं है। कत्ल करने के बाद उसे पछतावा होता था और वह शव के पैर छूकर माफी मांगता था। आरोपी ने बताया कि उसने नशे के बाद ही सारी वारदातों को अंजाम दिया है।

Exit mobile version