
डॉक्टर ने सांप को लगाया टांके
RAT SNAKE RESCUE – लखीमपुर खीरी जिला पशु चिकित्सालय में मौजूद वेटरनरी फार्मासिस्ट वीरेंद्र वर्मा ने सांप का इलाज किया। उन्होंने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। जो चोट है उसमें टांके लगा दिए हैं और बुधवार को उपचार के लिए फिर बुलाया है।
यह कहानी है फूलबेहड़ ब्लाक के गांव मुकुंदा के युवक कुंज बिहारी की। अपने आप को सर्प मित्र बताने वाले कुंज बिहारी ने बताया कि रविवार को एक घायल सांप उनके गांव से कुछ दूर सड़क किनारे घायल अवस्था में दिखाई दिया, उसकी पीठ से खून निकल रहा था। उन्होंने उसको एक पुरानी पैंट में रखा और घर लाकर दवा लगाई लेकिन सांप को चलने में दिक्कत देखकर वह अपने एक मित्र के साथ लखीमपुर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे और सांप का उपचार कराया।